Bagpat news बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित 132 केवीए बिजलीघर पर आजाद नगर कॉलोनी के सभासद अनिल कुमार के साथ रविवार की देर रात खराब पड़ी बिजली आपूर्ति की जानकारी लेने पहुंचे स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व जिला संयोजक करुन तिवारी उर्फ मनु तिवारी पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरो ने तमंचे की बटों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभासद अनिल ने विरोध किया तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की और बिजली घर पर तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। घायल ने कोतवाली पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रविवार की रात आजाद नगर कालोनी समेत नगर के कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी थी। लोगों ने सभासद के घर पर आकर शिकायत की तो, सभासद कालोनी में ही रहने वाले स्वदेशी संयोजक मंच के पूर्व जिला संयोजक करूण तिवारी के घर पहुंचे और बाद में दोनों 132केवीए बिजलीघर पर पहुंचे। जैसे ही दोनों बिजलीघर के गेट पर पहुंचे और वहां पर पहले से ही खड़े होकर शराब पी रहे बिजली विभाग में ठेकेदारी पर काम करने वाले बावली व गुराना रोड निवासी दो युवकों ने मनु तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरो ने तमंचे की बटों से हमला कर मनु तिवारी को घायल कर दिया। सभासद अनिल ने विरोध किया तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की और बिजली घर पर रखे गमले व अन्य सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घायलों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर वहां से भाग निकले। मनु तिवारी ने इस संबंध में कोतवाली में नामजद तहरीर है। उधर पूर्व जिला संयोजक मनु तिवारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि हमलावरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोतवाली पर धरना शुरू कर देंगे। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जल्दी ही मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की जाएगी।