Muzaffarnagar news : प्रसव के दौरान महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत, हंगामा

ghamasaana news portal
0 0

मुजफ्फरनगर। प्रसव के दौरान महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत गई। नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शान्त किया। बिना किसी कार्रवाई के परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ निवासी बबलू रेलवे पुलिस नई दिल्ली में कार्यरत है। सोमवार दोपहर बबलू ने अपनी पत्नी लोकेश देवी को प्रसव पीड़ा के चलते मोरना में जानसठ मार्ग स्थित क्लीनिक पर ले गए थे। जहां महिला लोकेश का उपचार शुरू किया गया। डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी बताकर कराने की बात कहकर रात 10 बजे प्रसव पीड़िता की जांच के लिए टेस्ट कराए। आधी रात में प्रसव पीड़ा को गम्भीर बताते हुए डॉक्टर ने पीडिता को मुज़फ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया।

पी‌डिता को बेगराजपुर ले जाया गया, वहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लोकेश की मौत से परिजनों में रोष बन चला। सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ परिजन मोरना स्थित निजी अस्पताल पर पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुँची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शान्त किया। मृतका अपने पीछे पुत्री साक्षी (7), लक्ष्य (7) और पुत्र पल्लव (3) को छोड़ गई हैं।

advertisement at ghamasaana