गोण्डा-धानेपुर पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

1 0
 गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अन्तर्गत गुमशुदा बच्चों की शीघ्र सकुशल बरामदगी के लिए जनपद के समस्त विवचकों एवं वादीगण के साथ गोष्ठी की थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचकों को वादीगण द्वारा दिए गए संकेतो/सूत्रों के आधार पर सर्विलांस/ साइबर सेल की मदद लेकर एवं टीम बनाकर गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश दिए थें। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 07.09.2021 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले श्री अजय कुमार नें दिनांक 09.03.2021 को थाना धानेपुर में सूचना दी थी कि उसका नाबालिग दत्तक पुत्र कही चला गया है। काफी खोजबीन करने पर भी नही मिला है। इसी तरह दिनांक 30.08.2021 को श्री त्रिभुवन दत्त शर्मा ने भी सूचना दी थी कि उसका नाबालिग पुत्र कही चला गया है। जिसकी काफी खोजबीन उनके स्तर पर विभिन्न सम्बंधित जगहो पर की गयी परन्तु बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। इन सूचनाओं पर थाना धानेपुर मे तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दोनो गुमशुदा बच्चो की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी के लिए थाना धानेपुर में 02 अलग-अलग टीमें बनाकर लगाई गयी थी। उ0नि0 रामअशीष मौर्या व उ0नि0अयोध्या सिंह के नेतृत्व में बनाई गयी इन टीमों ने बच्चों को गोण्डा जनपद के अतिरिक्त विभिन्न जनपदो के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मंदिर, बाजारों एव विभिन्न स्थानों पर गहनता से तलाश किया जिसके फलस्वरुप दोनो टीमों ने आज दिनांक 07.09.2021 को दोनो बच्चों जिनमें से एक बच्चे को दुखहरन नाथ मंदिर गोण्डा व दूसरे को अयोध्या से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

बरामद बच्चों के सम्बध में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बच्चों को उनके परिवारीजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया है। अपने बच्चों को सकुशल पाकर दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा सभी ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा व धानेपुर पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया ।

advertisement at ghamasaana