बॉलीवुड : रणबीर सिंह को बेहद पसंद आई दीपिका की ब्लर वाली फोटो, कमेंट में कहा हॉटी

1 0

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ब्लर इफेक्ट वाली एक नई मोनोक्रोम फोटो शेयर किया है, जिसने देखने के बाद उनके लविंग हसबैंड एक्टर रणवीर सिंह कॉमेंट करने के से खुद को रोक नहीं पाये।

दीपिका की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फैंस दिल खोलकर इसपर प्यार लुटा रहे हैं।

दीपिका पादुकोण इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, “पॉज’ और तब ‘पोज”। इस ब्लैक एंड व्हाइट में दीपीका डेनिम जैकेट के अंदर व्हाइट टी और जींस पहने हुए सोफे पर बैठ कर पोज दे रही हैं।

advertisement at ghamasaana