डबल डेकर बस पलटी, दो लोगों की मौत, कई घायल

0 0

सहारनपुर। कोतवाली देवबंद क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर – सहारनपुर हाइवे पर साखन खुर्द नहर के निकट देर रात डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 7 साल की लड़की और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।

बस चालक बदायूं से मजदूरों को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। रात ही में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और जेसीबी की मदद से बस को सीधा कराया गया।

advertisement at ghamasaana