गोंडा । उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा मतदाता सूची में निरन्तर पुनरीक्षण अवधि दिनांक 15-01-2021 से जिन मतदाताओं द्वारा नाम बढ़ाये जाने हेतु अपना यूनिक मोबाईल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal के माध्यम से पंजीकृत कराते हुए आवेदन Online किया गया है, वे मतदाता Voter Help Line Mobile App अपने मोबाईल फोन के Play Store से डाउनलोड कर अपना-अपना ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र (e-EPIC) डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि डाउनलोडिंग कार्य में कोई समस्या आ रही है तो विशेष कैम्प दिवस दिनांक 14 अगस्त (द्वितीय शनिवार) को अपने नजदीकी मतदेय स्थल में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर बूथ लेविल आफिसर/लेखपाल से संपर्क कर डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।