अजब : पांच मिनट में करोड़पति बन गया किसान, खाता देखकर हो गया हैरान

1 0

नई दिल्ली। सर्वर में तकनीकी खामी के कारण कटरा के सिघवाड़ी गांव के किसान राम बहादुर साह (65) पांच मिनट के लिए करोड़पति बन गए। वह अपने बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये देखकर सन्न रह गए। वह दोपहर दो बजे पेंशन की राशि अपडेट कराने के लिए ग्रामीण बैंक के सीएसपी सेंटर गए थे। इस दौरान उनके खाते में 52 करोड़ रुपये होने की जानकारी मिली।

मोबाइल पर भी 52 करोड़ रुपये होने का अपडेट मैसेज मिला। उन्होंने इसका स्क्रीट शॉट लेकर सुरक्षित रख लिया। सीएसपी संचालक ने इसकी जानकारी ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा को दी। आनन-फानन में बुजुर्ग के खाते को फ्रिज कर दिया गया।

बैंक के वरीय अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में बैंक के वरीय अधिकारियों ने सीएसपी संचालित करने वाली एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी ने मुंबई के सर्वर में तकनीकी खामियों के कारण बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये दिखने की बात कही। हालांकि, पांच मिनट में ही 52 करोड़ रुपये के बदले बुजुर्ग के खाते में 2049 रुपये दिखने लगे।

advertisement at ghamasaana