मेरठ। नगला बट्टू में कारोबारी के यहां से चोरी किया गया लाखों रुपए का माल सहारनपुर के बाप बेटे को बेचा जा रहा था। चोरों के गिरोह ने माल बेचने की कीमत तक तय कर रखी थी। इस बार की चोरी का सौदा भी 20 लाख रुपये से ऊपर का था।
पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र में दिलशाद और उसका बेटा तनवीर शातिर चोरों के गैंग से जुड़े हैं। इन लोगों का गिरोह लंबे समय से चुराए गए जेवरात को बेचकर मोटी रकम जुटाने में लगा था।
यह भी पता चला है कि किसी गिरोह ने नौचंदी एक्सप्रेस में चोरी की कई वारदातें की हैं। पुलिस इन घटनाओं का खुलासा करने में जुटी है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग के तार मेरठ और सहारनपुर के अलावा अन्य जिलों से तो जुड़े हुए नहीं हैं।