
सहारनपुर। अभी तक आपने बहुत कहानियां सुनी होगी कलयुगी बेटे ने पैसों की खातिर बाप की जान ले ली या मां की जान ले ली, लेकिन ऐसा शायद ही सुना हो कि पैसों के लिए बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी हो, लेकिन ऐसी घटना हुई है और यह वारदात है सहारनपुर के पुंवारका की।यहां जमीन बिक्री के रुपयों में हिस्सा मांगने पर पिता ने बेटे की चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी मुकेश ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी। जमीन बिक्री के रूपयों में उसका बेटा तनिष्क 29 लगातार अपना हिस्सा मांग रहा था। तनिष्क नशे का आदि था। इसी बात को लेकर रविवार रात पिता पुत्र के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान मुकेश ने तनिष्क को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद मुकेश वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हत्यारोपी पिता फरार हो गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है।