मेरठ में प्रॉपर्टी के लालच में कर दी पिता की हत्या, पुलिस को कार में मिली लाश

1 0

मेरठ। के कंकरखेड़ा में हाईवे के पास कार में बेटे ने अपने पिता को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी। देर रात लावारिस हालत में कार को देखकर लोगों ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी ने अपने बड़े बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी सुक्रमपाल प्रॉपर्टी डीलर थे और खेती भी करते थे। सुक्रमपाल के छोटे बेटे रवि की छह साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है और बड़े बेटे रोहित उर्फ मोंटू से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।

इसी को लेकर रोहित, पिता से अलग रहता है। सुक्रमपाल और उनकी पत्नी कुसुम ने अपनी बड़ी बेटी रीता और उसके पति मोहित करनावल को पिछले कई साल से अपने पास नंगलाताशी में ही रखा हुआ है।

इसी विवाद के बीच रोहित पिछले एक सप्ताह से अपने मां-पिता के पास आ रहा था और समझौते के लिए प्रयास कर रहा था। शनिवार को सुक्रमपाल बेटे रोहित के साथ अपनी कार में दोपहर करीब तीन बजे छोटी बेटी वीना निवासी काजमाबाद गून के यहां जाने को घर से निकले थे। इसके बाद सुक्रमपाल का मोबाइल बंद हो गया।

रात में कंकरखेड़ा में हाईवे के पास बने मंडप यूवी-क्लब के पीछे वाले रास्ते पर लावारिस स्विफ्ट कार की सूचना पुलिस को मिली। कार के अंदर सुक्रमपाल का शव बरामद हुआ। शरीर पर चोट के निशान मिले और सीने व सिर पर गोलियां मारी गई थी। सूचना के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

advertisement at ghamasaana