देहरादून। ऋषिकेश – बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के पास एक ट्रक ने ऋषिकेश की ओर आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में तैनात बाइक सवार एक महिला डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया, जहां महिला डॉक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
सोमवार दोपहर को पुलिस को ऋषिकेश – बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के पास सिलिंडर से भरे एक ट्रक के बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली। सूचना पर तपोवन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर में घायल हुए बाइक सवार एक महिला और पुरुष को उपचार के लिए एम्स भिजवाया।
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एम्स में उपचार के दौरान देहरादून जिले के अजबपुर खुर्द के एचएनबी कॉलोनी के लेन नंबर 55 के मकान नंबर – 1 निवासी डॉ. आरती की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक राकेश का एम्स में उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में तैनात हैं। दोनों अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।