बस्ती में भीषण हादसा, कंटेनर में घुसी कार, पांच लोगों की मौत

1 0

बस्ती। जिले में हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया है, जबकि एक बच्ची सुरक्षित है ।

हादसे की चपेट में आया परिवार लखनऊ से बस्ती जा रहा था। हादसा नगर इलाके के गोटवा के पास हुआ। गुरुवार की सबेरे लखनऊ की तरफ से आ रही कार पुरैना चौराहे के पास कंटेनर में पीछे से घुस गई।

हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए । कार में सवार 7 लोगों में से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पांचों मृतकों के शव कार में बुरी तरह से फंस गये थे, जिसे गैस कटर से काटकर निकाला गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है। कार में सवार एक बच्ची एकदम सुरक्षित है। घायल ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

advertisement at ghamasaana