बस्ती में स्कूली बच्चों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

basti news
1 0

बस्ती। एक स्कूल के सामने आधा दर्जन बच्चों ने जमकर मारपीट की। आपस में खूब लात घूंसे चलाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब इन बच्चों की तलाश की जा रही है।

यह वीडियो हरैया के लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्कूल यूनिफार्म पहने बच्चे की बस में चढ़ते ही दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की जा रही है। इस दौरान आस पास के लोग तमाशबीन बने रहे। बच्चों ने आपस में जमकर लात घूंसे चलाए ।

अचानक बच्चों के झुंड पर हमला कर दिया गया। इसके बाद पिटाई करने के बाद हमलावर भाग गए। स्कूल के लोग भी पिटते बच्चों बचाने नहीं आए। स्कूल यूनिफार्म पहने बच्चा पिटता रहा। लोगों की माने तो इस स्कूल में पढ़ाई कम लड़ाई ज्यादा होती है। बच्चों में विवाद स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए ।

advertisement at ghamasaana