Rishikesh news : घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर सगे भाइयों से मारपीट

Rishikesh crime news
1 0

ऋषिकेश। शास्त्री नगर में घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर नशे में धुत युवकों ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव में आए महिलाओं सहित कई स्थानीय लोगों के साथ भी युवकों ने अभद्रता की। स्थानीय लोग दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर आए, जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को चिकित्सकों ने एम्स रेफर कर दिया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के शास्त्री नगर में चार पांच युवक रतन सिंह नेगी के घर के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे। युवकों का शोर शराबा सुनकर रतन सिंह नेगी के बेटे प्रदीप नेगी घर से बाहर आए। प्रदीप नेगी ने युवकों को उनके घर के बाहर शराब पीने से मना किया। यह बात शराब के नशे में धुत युवकों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने प्रदीप के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

इस बीच प्रदीप के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर उनका भाई संदीप नेगी भी बाहर आ गया। युवकों ने अपने कुछ साथियों को भी फोन कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी ने लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से प्रदीप नेगी और संदीप नेगी के साथ मारपीट की। स्थानीय लोग दोनों युवकों को छुड़ाने लगे तो युवकों ने महिलाओं सहित कई लोगों के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की।

स्थानीय लोग दोनों युवकों को किसी तरह बचाकर उपचार के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल लेकर आए। संदीप नेगी की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उनको एम्स रेफर कर दिया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि प्रदीप नेगी ने सर्वहारा नगर के एक दर्जन लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट , प्राणघातक हमला और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

advertisement at ghamasaana