मेरठ। सूबे के मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ सहित अन्य जिलों में डेंगू और अन्य बीमारियां कहर बरपा रही हैं। इसके बावजूद सरकारी अमला लापरवाही बरत रहा है।
जिले में डेंगू और अन्य बीमारियों के बाद भी गांवों में सफाई नहीं हो रही है। इसी क्रम में मेरठ, रोहटा और खरखौदा ब्लॉक की 44 ग्राम पंचायतों में कार्रवाई की गई है। इसमें पांच सफाई कर्मचारियों को निलंबित और सात एडीओ पंचायत को नोटिस दिया गया।
हाल ही में जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव को गांव की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।