
सहारनपुर। नौकरी, मकान और रुपये देने के बहाने उत्तराखंड निवासी नितिन पंत का राजस्थान में धर्म परिवर्तन करा दिया गया और उसका नाम अली हसन रख दिया। पीड़ित व्यक्ति आरोपियों के चंगुल से छूटकर सहारनपुर पहुंचा और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग दल (हिंदुस्तान) के पदाधिकारी निपुण भारद्वाज ने बताया कि नितिन पंत बहुत डरा हुआ है। वह सहारनपुर में बालाजी घाट पर शरण लिए हुए है। नितिन नैनीताल (उत्तराखंड) का रहने वाला है। नितिन पंत ने उन्हें जानकारी दी कि वर्ष 2010 में वह नौकरी की तलाश में राजस्थान के भिवाड़ी गया था। इसी दौरान दूसरे वर्ग के कुछ लोग उसे मेवात में ले गए, जहां उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा गया।
विरोध करने पर मारपीट की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आतंकित करके उसका धर्मांतरण करा दिया और उसका नाम अली हसन रख दिया। इसके साथ ही उसे नौकरी मकान और रुपये देने का लालच भी दिया गया। धर्म परिवर्तन कराने वाले ने उसकी शादी कराने की बात कही थी। इसके साथ ही हिंदू समाज की लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाने का भी दबाव बनाया था।