छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर गिरफ्तार, 200 करोड़ का है यह घोटाला

1 0

नई दिल्ली। उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला के आरोपी अनुराग शंखधर को एसआईटी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह घोटाला 200 करोड़ रुपये से अधिक का है।

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अनुराग शंखघर पर 55 मुकदमे दर्ज हैं। शंखधर को देहरादून की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इससे पहले भी शंखघर को 69 लाख रुपये छात्रवृत्ति घोटाले में कई मुकदमे दर्ज किए गए। जांच के दौरान कई मुकदमों में उसकी संलिप्तता पाई गई। आरोपी को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कई बार लिखित नोटिस उसके आवास पर दिए गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार नए हथकंडे अपना रहा था। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को नई दिल्ली के आवास से पकड़ा गया है।

आरोप है कि उन्होंने हरिद्वार और देहरादून जिले में समाज कल्याण विभाग से कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र छात्राओं के फर्जी प्रवेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में करोड़ों रुपये की धनराशि गबन की थी। इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। एसआईटी की ओर से जांच के बाद हरिद्वार में 51 और देहरादून में 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा उधम सिंह नगर में भी छात्रवृत्ति घोटाले के 66 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिनमें से 44 मुकदमों में अनुराग आरोपी है।
मामले में अब तक एसआईटी सात अधिकारियों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह घोटाला 200 करोड़ रुपये से अधिक का बताया गया है।

advertisement at ghamasaana