पूर्व विधायक मुकेश पंडित को फोन पर हत्या की धमकी, विदेश के नंबर से आई काल

0 0

बुलंदशहर। शिकारपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक रह चुके पंडित मुकेश शर्मा को विदेशी नंबरों से कॉल कर हत्या की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि बीते दो दिन में कई बार कॉल कर अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकियां दी गई हैं। मामले में उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

देहात कोतवाली की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी पूर्व विधायक पंडित मुकेश शर्मा ने बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनके मोबाइल पर गत 16 अगस्त को दो बार और फिर 17 अगस्त को कई बार अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉल की गई। बदमाशों द्वारा कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पूर्व विधायक के अनुसार वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 अनूपशहर विधानसभा सीट से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके चलते उनका क्षेत्र में लगातार आना-जाना बना रहता है। उनकी राजनीति में लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए उनकी हत्या कराना चाहते हैं।

ऐसे में भविष्य में उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, जिसको देखते हुए उन्हें एवं उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए। हालांकि, जिला पुलिस की ओर से पूर्व विधायक की शिकायत के संबंध में कहा गया है कि व्यक्तिगत रूप से एसएसपी के समक्ष कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है। ट्विटर के माध्यम से ही शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके संबंध में आवश्यक जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस की ओर से वर्तमान में पूर्व विधायक को सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध है। साथ ही मामले की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

advertisement at ghamasaana