बुलंदशहर। बीबीनगर क्षेत्र में मंदिर से जागरण में शामिल होकर घर लौट रही एक एससी वर्ग की नवविवाहिता के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी जून 2021 में की थी। उसकी पुत्री अपने मायके आई थी। बुधवार को गांव स्थित मंदिर में जागरण चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए उसकी पुत्री अपनी मां के साथ गई थी। बताया कि देर रात करीब एक बजे वह अपनी मां के साथ वापस घर पैदल ही लौट रही थी। रास्ते में वह शौच करने के लिए रुकी और उसकी मां थोड़ा आगे निकल गई।
इस दौरान गांव निवासी एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने विवाहिता का मुंह दबाकर पास ही के एक खेत में खींच लिया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी मां ने उसके चीखने की आवाज सुनी, लेकिन बेटी को आसपास न पाकर वह घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बेटी की खोजबीन शुरू की।
कुछ ही दूरी पर परिजनों को वह बेसुध हालत में खेत में पड़ी मिली, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव निवासी नामजद आरोपी विकास उर्फ कलुआ, कल्लू निवासी गांव उदयपुर जनपद हापुड़ व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव निवासी आरोपी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
आरोपियों ने हत्या की दी धमकी
पीड़िता ने होश आने पर परिजनों को बताया कि आरोपी उसका मुंह भींच कर अपने साथ ले गए थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही आरोपियों ने शिकायत करने पर भविष्य में हत्या करने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जल्द ही न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी