बागपत। तिहाड़ जेल में बुधवार कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई। उसका शव जेल की बैरक नंबर तीन में पाया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना गैंगवार के चलते हुई। अंकित के शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही हरिनगर थाने में भी मामला दर्ज कराया गया
इस मामले में तिहाड़ के डीजी ने जानकारी दी कि अंकित गुर्जर आज सुबह मृत पाया गया था। उसके ऊपर हत्या, लूट व अन्य संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। उसकी मौत की जांच की जा रही है।
परिवार का आरोप जेल अधिकारियों ने की हत्या
अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
यही नहीं, पंचायत चुनाव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से गांव में उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिसमें सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। फिलहाल अंकित की मां गीता ग्राम प्रधान है।
गया कि अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था, जिसके बाद उसकी एक जेल अधिकारी के साथ हाथापाई हो गई थी।
परिजनों का कहना है कि हाथापाई के बाद उसे पुलिस ले गई और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें अंकित की मौत हो गई।