ऋषिकेश : गंगा में डूबा गाजियाबाद का युवक, शव बरामद

drown
1 0

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सत्य साईं घाट गाजियाबाद का एक युवक नहाते समय गंगा में डूब गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में डीप डाइविंग कर शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के ल‌िए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सत्य साईं घाट पर एक युवक के गंगा में डूबने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद युवक सुनील निवासी 94ए अमर कालोनीए गोकुलपुरए दिल्ली ने बताया कि वह और उसके मामा का बेटा अंकुश ;22द्ध पुत्र सुभाष चंद निवासी लोनीए गाजियाबादए उत्तरप्रदेश घूमने के ल‌िए तपोवन क्षेत्र में आए थे।

मंगलवार सुबह को दोनों सत्य साईं घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान अंकुश तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बहने लगा। कुछ ही देर में वह गंगा की लहरों में लापता हो गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आनन फानन में राफ्ट की सहायता से सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि काफी देर तक तलाश के बाद युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद डीप डाइवर मातबर सिंह और रमेश भट्ट को गंगा में उतारा गया। डीप डाइविंग टीम ने अंकुश का शव बरामद कर लिया। थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के ल‌िए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

गंगा में डूबे दिल्ली और बिहार युवकों का नहीं लगा सुराग
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बीती रविवार को गंगा में डूबे दिल्ली और बिहार के दो युवकों मंगलवार को भी कुछ अता पता नहीं चल पाया। शिवपुरी आइटीबीपी कैंप के पास गंगा में नहाते समय आशीष कुमार ;29 द्ध निवासी कंजावालाए दिल्ली गंगा में बह गया था। वहीं तपोवन स्थित सच्चा धाम घाट के पास राहुल राज ;27 द्ध निवासी पटना बिहार गंगा में डूब गया था। थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है।

advertisement at ghamasaana