शामली। शहर के एक होटल में मिलने के बहाने बुलाकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की तरफ से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला बागपत के कस्बा बड़ौत निवासी युवती ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले जिला मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र निवासी युवक के साथ फोन पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद में फोन पर आपस में बातचीत करते रहे।
युवक ने उसे प्रेम जाल मे फंसाकर शादी करने की बात कही। दो दिन पहले युवक ने उसे मिलने के लिए शामली बुलाया। युवक के बुलाने पर वह शामली पहुंची। आरोप है कि युवक ने उसे दो दिन तक होटल में रखा और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ धोखा किया और उसे थोड़ी देर में आने की बात कहकर छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया युवती और युवक दोनों पहले से आपस में परिचित है। पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।