बागपत। बड़ौत कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ युवती का धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह करने, उससे सामूहिक दुष्कर्म कराने और गोमांस खिलाने का मामला दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी जा रही थी। इस मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
परिजनों के साथ युवती बृहस्पतिवार को कोतवाली में पहुंची और पुलिस को बताया कि मलकपुर गांव के इरशाद ने उसके मकान के सामने अपना नाम सोनू बताकर नाई की दुकान खोली थी। वह पानी पीने के बहाने से उनके घर में आने लगा और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। 26 जनवरी 2019 को इरशाद ने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
23 फरवरी 2019 को इरशाद, उसका भाई मोनू उर्फ अय्यूब, बहनोई बिल्लू घर में आए और उसे बहकाकर ले गए। उसके पिता ने इरशाद व अन्य के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवती पर रिपोर्ट समाप्त कराने का दबाव बनाया गया। इलाहाबाद में निकाह के कागज तैयार कराकर उसे लोनी ले गए और वहां एक मौलवी से निकाह पढ़वाया।
युवती का आरोप है कि लोनी में इरशाद के बहनोई बिल्लू व महबूब ने, कोताना गांव में इरशाद के रिश्तेदार नौशाद ने, सोनीपत के खरखौदा में इरशाद के रिश्तेदार समीर व भतीजे सोमीन ने और कांधला में इरशाद के चचेरे साले जिंदा ने उससे दुष्कर्म किया। गत 20 जुलाई को इरशाद उसे बड़ौत लेकर आया तो वह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। युवती की तहरीर पर इरशाद अली, अय्यूब, बिल्लू, महबूब, नौशाद, जिंदा, समीर, सोमीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंकित बड़ौली ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एक युवती ने बड़ौत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। वर्ष 2019 में युवती के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें युवती के बयान के आधार पर पुलिस को एफआर लगानी पड़ी थी – अभिषेक सिंह, एसपी