ट्रेन के एस्कॉर्ट में तैनात जीआरपी के सिपाही ने युवतियों से की अभद्रता

train
0 0

शामली। दिल्ली से शामली आने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्सकॉर्ट में तैनात थाना जीआरपी के सिपाही ने दो युवतियों से अभद्रता की। युवतियों ने शामली स्टेशन पर परिजनों को बुला लिया। मामला बढ़ता देख आरोपी सिपाही अपनी सरकारी पिस्टल साथी पुलिसकर्मी को देकर मौके से फरार हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी ने सिपाही की अनुशानहीनता व लापरवाही बरती जाने की रिपोर्ट एसपी मुरादाबाद को भेजी है।

दिल्ली से शामली आने वाली पैसेंजर ट्रेन में शनिवार रात करीब आठ बजे शामली निवासी दो युवती सवार हुई। ट्रेन में जीआरपी शामली थाने के एस्कॉर्ट में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार की ड्यूटी थी। रात करीब आठ बजे शामली के अलग-अलग मोहल्ले के दो युवती बड़ौत से ट्रेन में सवार हुई। दोनों युवतियों ने रात का समय होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन के उस डिब्बे में सवार हुई, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कांधला स्टेशन पर आने पर ट्रेन से अधिकतर सवारी उतर गई और डिब्बे में इक्का दुक्का सवारी रह गई। आरोप है कि कांस्टेबल अजय कुमार युवतियों की बगल में सीट पर बैठ गया और उनसे अभद्रता करने लगा। युवतियों ने विरोध किया तो आरोप है कि सिपाही ने उन्हें पिस्टल दिखाकर चुप रहने की धमकी दी। साथ में मौजूद हेड कांस्टेबल ने ने भी सिपाही को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

युवतियों ने अपने परिजनों को फोन पर मामले की सूचना दी। परिजन स्टेशन पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी सिपाही से उसकी हरकतों का विरोध किया। सिपाही ने परिजनों को भी धमकी देकर चुप रहने को कहा, जिस पर वहां हंगामा हो गया। मामला बढ़ता देख आरोपी सिपाही अपनी सरकारी पिस्टल को साथी हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को देकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने युवतियों के साथ रात में ही जीआरपी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

थाना प्रभारी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद परिजन बिना रिपोर्ट दर्ज कराए चले गए। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिद्धु ने बताया कि युवतियों ने सिपाही अजय कुमार पर तेज आवाज में बोलने की शिकायत की है। इसके बाद आरोपी सिपाही थाने नहीं पहुंचा और सरकारी पिस्टल को साथी पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार को देकर गैरहाजिर हो गया। सिपाही की अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने की रिपोर्ट जीआरपी के एसपी मुरादाबाद को भेज दी गई है।

advertisement at ghamasaana