दुर्गा पूजा, दशहरा के लिए भी गाइडलाइन जारी, कई नियमों का रखना होगा ध्यान

1 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच की स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि जन यातायात प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए।निर्देशों में कहा गया है कि मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहें।

मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हों।इन त्योहारों के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।

advertisement at ghamasaana