बागपत। पाबला बेगमाबाद गांव में कुछ लोगों ने गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान लिखा बोर्ड लगा दिया। जिससे राजपूत समाज के लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने इसे समाज में वैमन्यसता फैलाने वाला कृत्य बताकर बोर्ड को तत्काल हटवाने की मांग की है। साथ ही बोर्ड लगवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम अमित कुमार को सौं
ज्ञापन में राजपूत विकास समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। इतिहास भी गवाह है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत योद्धा थे। लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें गुर्जर सम्राट बताकर पाबला गांव में बोर्ड लगवा दिया है।
ऐसा जातीय फूट डालकर चुनाव में लाभ लेने के लिए किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष विजय फौजी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौहान, राजेश चौहान, प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे।