नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने अपने ‘पंज प्यारे’ वाले बयान के लिए माफी मांगी है। विवाद को बढ़ता देखकर यहां पंजाब भवन में रावत ने पत्रकारों से बातचीत में अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है। वे अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने राज्य उत्तराखंड में गुरु के घर में झाडू लगाकर अपनी इस गलती का प्रायश्चित करेंगे। उनकी मंशा किसी की तुलना पंज प्यारों से करने की नहीं थी। दरअसल, रावत ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कार्यवाहक अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल किया था।
इसके बाद विवाद और तेज हो गया था विपक्षी दलों ने रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिरोमणि अकाली दल ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रावत के खिलाफ मामला दज् करने की मांग तक कर डाली है।