हरियाणा का युवा कारोबारी गंगा में बहा, दोस्त को क्याकर ने बचाया

Haryana young businessman drowns in Ganges
0 0

ऋषिकेश। दोस्त को बचाने के चक्कर में हरियाणा के गुड़गांव का एक युवा कारोबारी गंगा में बह गया। युवक कुछ ही देर में गंगा की लहरों में लापता हो गया। वहीं एक क्याकर्स ने गंगा में डूब रहे कारोबारी के दोस्त को सकुशल बाहर निकाल लिया। देर शाम तक गंगा में बहे युवक का कुछ भी अता पता नहीं चल पाया।

लक्ष्मणझूला पुलिस को शनिवार दोपहर को गोवा बीच पर दो युवक के गंगा में डूबने की सूचना मिली। सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। इस बीच एक क्याकर ने गंगा में डूब रहे एक युवक को किसी तरह धकेलते हुए नीमबीच पर किनारे लगा दिया। वहीं दूसरा युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया। थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार सुबह हरियाणा के गुड़गांव के ज्योति पार्क के पास मकान संख्या 63/28 निवासी हिमांशु छाबड़ा (28) पुत्र महेश छाबड़ा अपनी मां और दो दोस्तों के साथ हरिद्वार में सत्संग में आया था।

वह मां को सत्संग स्थल पर छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने के ल‌िए ऋषिकेश आ गए। सभी तपोवन स्थित एक होटल में ठहरे थे। शनिवार सुबह को तीनों नहाने के ल‌िए गोवा बीच पर आ गए। गंगा में नहाते समय गुड़गांव के सेक्टर 46 के मकान संख्या 962 निवासी कार्तिक (28) पुत्र एसके गुप्ता तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बहने लगा। इस बीच हिमांशु छाबड़ा उसको बचाने के ल‌िए गंगा में कूद गया। लेकिन वह स्वयं गंगा में बहने लगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक क्याकर ने कार्तिक को रेस्क्यू कर नदी के दूसरे छोर पर नीम बीच पर बाहर निकाल लिया। वहीं हिमांशु छाबड़ा गंगा में लापता हो गया। बताया एसडीआरएफ ने सूरज ढलने तक गंगा में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन उसका कुछ भी अता पता नहीं चला। बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हिमांशु की गुड़गांव में रबर फैक्टरी है।

advertisement at ghamasaana