देहरादून। राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई घंटों तक तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के तमाम इलाकों में जलभराव हो गया। सभी इलाकों में 70 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रेमनगर नंदा की चौकी क्षेत्र में सबसे अधिक 93 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं आधी रात के बाद भी ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी रही। इस दौरान कई वाहन बह गए। इसमें एक आदमी के मौत हो गई है।
नगर निगम के कंट्रोल रूम में रात करीब एक बजे तक दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें पहुंची। इनमें से ज्यादातर शिकायतें जलभराव होने की थी। निगम की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में पंप लेकर पहुंची और पानी निकालने का काम शुरू कर दिया। टीम ने देर रात तक नेहरू ग्राम, आढ़त बाजार, जीएमएस रोड क्षेत्र से पानी निकाल लिया। जबकि द्रोणपुरी, विजय पार्क, अजबपुर और रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज इलाकों से भी जलभराव की शिकायत आई थी। दूसरी ओर, त्यागी रोड में पानी के तेज बहाव में एक बर्तन की दुकान का काफी सामान बह गया।
दूसरी ओर, आपदा परिचालन केंद्र के कंट्रोल रूम में भी जलभराव की करीब डेढ़ दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान वसंत विहार अंकितपुरम में एक मकान भी गिर गया। मकान का कुछ हिस्सा पहले ढह गया था, जिसके बाद भवन स्वामी ने उसे खाली कर दिया था। डीएल रोड, भगत सिंह कॉलोनी समेत कई अन्य इलाकों में घरों में पानी घुस गया। पलटन बाजार में भी जलभराव के चलते कई दुकानों में पानी घुस गया। इसके अलावा नेशविला रोड क्षेत्र में भी नुकसान होने की सूचना है।
सवा घंटे में हुई 93 मिलीमीटर बारिश
देहरादून। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। रात को प्रेमनगर क्षेत्र के आसपास करीब सवा घंटे में 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा यूकॉस्ट में 66, करनपुर में 76.5, मोहकमपुर में 74 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश का सिस्टम बहुत अच्छा बना था। दिन में तेज धूप व गर्मी के कारण अच्छा क्लॉउडिंग सिस्टम विकसित हुआ था। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम हवाएं अरब सागर से नमी लेकर आई, जिससे कि तेज और काफी देर तक बारिश हुई।