बादल फटने से देहरादून में भारी बारिश, घरों में घुसा पत्थर और मलबा

rain
0 0

देहरादून । बादल फटने के कारण भारी बारिश हो रही है। यहां पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पत्थर और मलबा लोगों के घरों में घुस गया है ।

सुरक्षा व बचाव के लिए राहत दल पहले ही तैनात किया जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास बादल फटने के कारण विकट स्थिति निर्मित हो गई है।

पहाड़ों की मिट्टी व पत्थर बरसने से लोगों की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है। देहरादून में आईटी पार्क में लबालब पानी भर गया है। हालांकि अभी तक जानमाल के ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है।

advertisement at ghamasaana