नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। हनी सिंह ने कहा है कि शालिनी तलवार द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
शुक्रवार देर रात हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पत्नी शालिनी तलवार के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों पर अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि अब वह इस मामले पर चुप नहीं रहने वाले हैं क्योंकि इस मामले में उनके माता-पिता और छोटी बहन को भी निशाना बनाया गया है।
घरेलू दुर्व्यवहार और बेवफाई के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए हनी सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी शालिनी तलवार द्वारा परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी और व्यथित हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने रैपर के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। शालिनी ने मुआवजे के रूप 10 करोड़ की मांग की है।