
देहरादून l राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के संयोजक गौरव जैन व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि 19 जनवरी को जैन धर्मशाला में सनातन स्वाभिमान महासम्मेलन व सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। समारोह में सनातन धर्म के लिए समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सनातन के विस्तार और संरक्षण पर चर्चा होगी।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में गौरव जैन व पूजा सिंह ने कहा कि सनातन की शक्ति बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। सनातन पर छा रहे संकट पर भी साधु संत और जागरूक हस्तियां चिंतित हैं। सनातन को शक्तिशाली बनाना हमारी प्राथमिकता है।
19 जनवरी को आयोजित होने वाले महासम्मेलन व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली होंगे। अति विशिष्ट अतिथि विधायक खजान दास होंगे। पत्रकार वार्ता में संजय गर्ग, कथा व्यास सुभाष जोशी, सीमा सिंह, स्वामी शिवानंद दत्ता, विनय प्रजापति, नितिन जैन हरीश बिजल्वाण, सिद्ध दीपेश सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।