
बागपत । खेकड़ा के ट्रॉनिका सिटी में कैंटर की टक्कर लगने से खेकड़ा निवासी बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद भिजवा दिया। मोहल्ला अहिरान निवासी अनुज वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा और मोहन वर्मा पुत्र राधे कृष्ण वर्मा दोनों चचेरे भाई थे। दोनों लोनी में ज्वेलर्स की दुकान करते थे।
रविवार सुबह दोनों बाइक से लोनी दुकान पर जा रहे थे। जब वे गाजियाबाद जनपद के ट्रॉनिका सिटी में पहुंचे। तभी पीछे से तेज गति के साथ आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बट गई। साथ ही कैंटर के कुचलने से गंभीर घायल हुए दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले मोबाइल से फोन कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार में दो बेटों की मौत की खबर मिलने से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। गमजदा परिजन सूचना मिलते ही गाजियाबाद चले गए।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद भिजवा दिया। एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों की मौत होने से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मोहन के दो बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा दीपक करीब 17 वर्ष और छोटा बेटा वंश करीब 12 वर्ष है। अनुज के भी दो बच्चे हैं। इनमें बड़ी बेटी 10 वर्षीय मुस्कान और 7 वर्षीय बेटा रमन है। मोहल्ले के लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं।