Shamli news : थाने में पत्नी से विवाद के दौरान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मची खलबली

0 0

शामली। थाने में पत्नी से विवाद के दौरान ही पति की संदिग्ध परिस्थितियों में पति की मौत हो गई। जिससे पूरे थाने में खलबली मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी इस्तखार पुत्र मंजूर जनपद सहारनपुर के गांव नवाजपुर निवासी महिला महफूजा पुत्री लिल्लू के साथ छह माह पूर्व शादी की थी। महिला ने इस्तखार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मामले में इस्तखार ने न्यायालय से अपनी जमानत करा ली थी। बाद में महिला ने इस्तखार पर रुपये हड़पने व मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची । पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कुछ देर बाद महिला का पति इस्तखार भी थाने पहुंच गया और अपनी पत्नी से बात करने लगा।

पति.पत्नी के बीच थाने में काफी देर तक वार्ता चलती रही । इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। इसी बीच अचानक ही इस्तखार की मौत हो गई। पुलिस ने उसको तुरंत ही कस्बे के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इस्तखार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया ।

मामले की सूचना पर सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी और पति के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। दोनों के बीच सुलह करा दी थी। थाने से जाते समय अचानक ही इस्तखार की मौत हुई। डॉ. रामबीर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मरने के सही कारण का पता लग सकेगा।

advertisement at ghamasaana