सहारनपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रेलवे के खलासी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । खलासी मोहन की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अनैतिक संबन्ध में बाधा बनने पर मोहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
आरोपी राहुल हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला है। राहुल और मोहन की पत्नी पूजा के बीच अनैतिक संबन्ध थे। राहुल ने पहले तो मोहन को कोल्डड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाई, इसके बाद हाथ से ही उसका गला घोंटा। पत्नी पूजा ने छाती पर बैठकर चुनरी से मोहन का गला घोंटा।
राहुल और पूजा के बीच facebook से प्यार की शुरूआत हुई । राहुल एक कंपनी में गार्ड है। राहुल अक्सर पूजा से मिलने उसके घर आता जाता रहता था ।