पिता ने 15 हजार का फोन नहीं दिलाया तो किशोर ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

0 0

मुजफ्फरनगर। नादान उम्र और मोबाइल का शौक रिश्तों और जिंदगी पर भारी पड़ गया। एक किशोर ने परिजनों के महंगा मोबाइल फोन न दिलाने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।


गांव मोहम्मदपुर माडम निवासी पंद्रह वर्षीय किशोर परिजनों से मोबाइल दिलाने के लिए कह रहा था। वह जो मोबाइल खरीदना चाहता था, उसकी कीमत 15 हजार रुपये थी। उसके पिता उसे दस हजार रुपये तक का मोबाइल खरीदने के लिए कह रहे थे। बुधवार शाम इसी बात पर घर में कहासुनी भी हुई थी।

इससे क्षुब्ध किशोर बृहस्पतिवार सुबह खेत पर चला गया और वहां पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम को ग्रामीणों ने उसका पेड़ से लटके देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन खेत पर पहुंचे, मृतक के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

advertisement at ghamasaana