अयोध्या में हुए हादसे में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों की डंपर से कुचलकर मौत

accident
0 0

लखनऊ। अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पुलिस फोर्स के 2 जवानों की डंपर से कुचलकर मौत हो गई है।

घटना उस समय हुई जब दोनों आरपीएफ के जवान विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के करीब कोयले के रैक उतारने वाले प्लेटफार्म निर्माण में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर एक विशालकाय डंपर को बैक करवाने के दौरान दोनों ही पुलिसकर्मी डंपर की चपेट में आ गए। जिसके चलते दोनों की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

अयोध्या रेलवे स्टेशन के पश्चिमी हिस्से में कोयले की रैक उतारी जाती थी। लेकिन अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण योजना के चलते अब कोयला विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के करीब उतारे जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

रैक उतारने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इसी ड्यूटी में आरपीएफ के 2 जवानों सूर्य नारायण प्रजापति निवासी आजमगढ़ और राय साहब यादव निवासी जौनपुर की ड्यूटी लगी थी। विल्वहरिघाट रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह एक डम्पर को पीछे करवाने के दौरान हादसा हो गया। जिसमें दोनों आरपीएफ जवानों की मौत हो गई।

advertisement at ghamasaana