भ्रष्टाचार के मामले में आगरा के इनकम टैक्स कमिश्नर को भेजा जेल, मेरठ की कोर्ट में हुई सुनवाई

2 0

मेरठ। न्यायालय अपर जज / भ्रष्टाचार निवारण मेरठ नरेंद्रपाल सिंह तोमर ने इनकम टैक्स कमिश्नर अजय कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विशेष लोक अभियोजक शुचि शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार अग्रवाल ने दिनांक 12 मई 2021 को थाना लोहा मंडी आगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसमें बताया था कि वह विनायक ट्रेडर्स शॉप हरि पैलेस मथुरा में चांदी से बने जेवरात का व्यापार करता है। वह दिनांक 22 अप्रैल 2021 को व्यापार के चलते अपनी गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ बिहार गया था। वहां से चांदी का व्यापार करके लगभग 44 लाख रुपये कमाकर वापस अपने घर जा रहा था। रास्ते में टोल प्लाजा पर एक सिपाही उनकी गाड़ी के पास आया और कहा कि आपको गाड़ी में साहब बुला रहे हैं। बादी जब गाड़ी में गया तो वहां आरोपी मिला।

आरोपी उन्हें अपने जीएसटी कार्यालय में ले गया। उसने वादी के पैसे अपने पास रख लिए और कहा कि तुम्हारे ये पैसे टैक्स चोरी के हैं। मैं इन्हें अपने पास रख लेता हूँ तुम्हें छोड़ दूंगा। उसने सारे पैसे जब्त कर लिए और उसे वापस भेज दिया। इसके बाद प्रदीप कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

advertisement at ghamasaana