इंडियन आइडल 12′ की फाइनलिस्ट सायली कांबले का सपना हुआ पूरा, फिल्म ‘कोल्हापूर डायरीज’ में मिला ब्रेक

1 0

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की फाइनलिस्ट सायली कांबले का सपना पूरा हो गया है। जैसे ही ‘इंडियन आइडल 12’ का ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ दुसरे ही दिन सायली को फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग करने का ऑफर मिला. जो राजन की फिल्म ‘कोल्हापूर डायरीज’ से सायली फिल्म इंडस्ट्री में अपने पारी की शुरुआत करने जा रहीं हैं।

सायली इस ऑफर को पाने के बाद खुशी से फुली नहीं समा रही थीं। सायली कहती हैं, “इंडियन आइडल में हिस्सा लेते वक्त मैं चाहती थी कि लोग मेरी गायकी को पसंद करें, और फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर की शुरुआत हो।

मुझे ऐसा लगता है कि मैं काफी लकी हूं। यहां ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ और दुसरे ही दिन जो राजन सर ने उनकी फिल्म ‘कोल्हापुर डायरीज’ में गाने का मौका दिया। मैं जो राजन सर और संगीतकार अवधुत गुप्ते जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है।”

advertisement at ghamasaana