नई दिल्ली। टोक्यो पैरालाम्पिक में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस बार पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीत लिया है। वही, मनोज सरकार बैडमिंटन नें पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी।
प्राची यादव महिलाओं की कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। वह महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं। तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर सिंह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।
इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिेंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।
ये भी पढ़ें–खौफनाक : 60 रुपये के चक्कर में 14 साल के किशोर ने कर दी बच्चे की हत्या, शव के कई टुकड़े किए