अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम की सूचना से मच गया हड़कंप, अज्ञात शख्स के फ़ोन ने उड़ा दी पुलिस की नींद

1 0

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को मिले एक गुमनाम फोन कॉल ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को एक अज्ञात फोन आया था जिसमें राज्य के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम होने की बात कही गई।

इस खबर के मिलने के साथ ही राज्य के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों (Three major railway stations) और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood Megastar Amitabh Bachchan) के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं।

advertisement at ghamasaana