सहारनपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

crime
0 0

सहारनपुर। एससी-एसटी एक्ट के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए नकुड़ सीओ के कार्यालय में तैनात दरोगा (रीडर) को रंगे हाथ भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की सहारनपुर व मेरठ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 80 हजार रुपये मांगे थे। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना सरसावा के गांव अहमदपुर निवासी महेश कुमार ने मामले में एंटी क्रप्शन विभाग से शिकायत की थी। बताया था कि एससी-एसटी एक्ट का झूठा मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें सीओ नकुड़ के कार्यालय में तैनात दरोगा हरपाल मामला खत्म करने के लिए 80 हजार रुपये मांग रहा है।

इसकी शिकायत के बाद एंटीक्रप्शन सहारनपुर और मेरठ की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने शुक्रवार को सीओ नकुड़ के कार्यालय में महेश कुमार से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम दरोगा को सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार ले आई, जहां दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियिम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटीक्रप्शन के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर रंगे दरोगा हरपाल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

दरोगा हरपाल जनपद मुरादाबाद के गांव पानूवाला ठाकुरद्वारा का निवासी है। कई वर्ष से वह सीओ नकुड़ के कार्यालय में तैनात था। टीम ने कार्रवाई करने के साथ ही दरोगा के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी है।

advertisement at ghamasaana