मुंबई | जहाँ इंडिया और नूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा जहाँ मयंक अग्रवाल दूसरे दिन शानदार 150 रन की शानदार पारी खेली तो वहीँ भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी के क्रम में आये विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए |
हांलाकि भारत दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद और ऐजाज़ की शानदार बोलिंग (10 विकेट एक इंनिग ) के बाद भी एक मज़बूत परिस्थित में है पर एक सवाल जो शायद आज हर हिंदुस्तानी के दिमाग में होगा वो विराट के विकेट को लेकर होगा | विराट को दूसरे टेस्ट के पहले दिन में LBW दिया गे रिव्यु लेने के बावजूद जो निर्णय आया वो निश्चित ही विराट के पक्ष में नहीं रहा |
विराट के आउट हनी की वजह अभी भी काफी हद तक अजीब है , ककी विराट को जिस वजह से आउट होना पड़ा उसमें गेंद एक ही समय पे बैट और पैड को साथ से टकराई| जिसका ज़िक्र 3rd अंपायर ने भी किया है, उसके बावजूद विराट को आउट करार दिया गया | एक नियम के अनुसार BENIFIT OF DOUBT हमेशा से बल्लेबाज़ के तरफ होता है, लेकिन मुंबई में ये निर्णय गेंदबाज़ के पक्ष में दिया गया | ऐजाज़ ने जहाँ पहली पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली वहीँ हिन्दीस्तां की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सिराज नें 3, अक्षर पटेल नें 2 तोह वहीँ आश्विन और जयंत ने 1 विकेट लेकर नूज़ीलैण्ड की पेहलीनपारी को ६९ रनो पे समेत दिया लेकिन सवाल वहीँ हैं की क्या विराट का निर्णय सही था ? ऐजाज़ की शानदार बोलिंग के चलते उन्होने अपना नाम इतिहास में दर्ज़ किया पर हिन्दुस्तान को ज्यादा नुक्सान नहीं कर पाए |
टिम भी कहीं न कहीं बुरी अंपायरिंग का शिकार हुए और अपनी विकेट हाथ गवाना पड़ा | कुल मिला के ये मैच भले ही भारत के पक्ष में दिख रहा हो लेकिन कहीं न कहीं ये मैच ख़राब अंपायरिंग के चलते विवाद में ज़रुर आयेगा | मैच का नतीज़ा कुछ भी हो पर विराट के करियर पे लगा ये शुन्य पे आउट होने कहीं न कहीं ज़रूर सवालों के कटघरे में खड़ा होता है |