रिलीज हुआ जुबिन नौटियाल और खुशाली कुमार का नया गाना, लद्दाख में हुई शूटिंग

1 0

नई दिल्ली। सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपना नया रोमांटिक गाना ‘खुशी जब भी तेरी’ रिलीज कर दिया है। इस गाने को लेह और लद्दाख के सुंदर स्थानों के बीच शूट किया गया है। गाने के वीडियो में जुबिन के साथ अभिनेता खुशाली कुमार हैं।

खुशी जब भी तेरी का हिस्सा बनकर खुशाली काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं हमेशा से जुबिन के गानों की फैन रही हूं। उनकी भावपूर्ण आवाज किसी भी ट्रैक को ऊंचा करती है और उन्होंने विशेष रूप से ‘खुशी जब भी तेरी’ दिल जीतने का काम किया है। मैं आशा करती हूं कि फैंस हमें एक साथ देखने का आनंद लेंगे। प्यार एक हर जगह समझी जाने वाली भाषा है और इस ट्रैक में, हम यह पता लगाते हैं कि प्यार कैसे बिना शर्त के किया जा सकता है। सुनने वाले निश्चित रूप से व्यक्तिगत स्तर पर इससे जुड़ेगे।”

जुबिन, जो ‘जिंदगी कुछ तो बता’ और ‘लुट गए’ गाने के लिए जाने जाते हैं, उनके मुताबिक नया गाना टाइमलेस और क्लासिक एसेंस के साथ बनाया गया है।

advertisement at ghamasaana