अजय देवगन की भुज मूवी को देख भावुक हो गई काजोल, शहीदों को किया सलाम

1 0

नई दिल्ली। भुज मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता अजय देवगन नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को अजय देवगन ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। जिसे देखने उनकी पत्नी काजोल भी पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद काजोल ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है।

फिल्म भुज देखने के बाद काजोल थोड़ी भावुक हो गईं। हालांकि अपने पति अजय देवगन की परफॉर्मेंस से वो काफी इम्प्रेस हुई हैं। अपने रिव्यू ने काजोल ने फिल्म की जमकर तारीफ की।

इसके साथ उन्होंने उन रियल लाइफ हीरोज को भी सलाम किया है जो देश के लिए अपनी जान तक लुटाने को तैयर रहते हैं। जिनकी वजह से हम आराम से बिना किसी तनाव से सो सकते हैं।

advertisement at ghamasaana