विवादों के बीच कांवड़ यात्रा शुरू, इस बार बहुत खास है सावन, जानिए कैसे

saavan 2024
1 0

लखनऊ। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के विरोध के बीच आखिरकार यात्रा शुरू हो गई। सावन के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।
सोमवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरु होते ही कांवड़ियों ने बम भोले का जयकारा लगा कर अपनी यात्रा शुरू की। सभी शिवभक्त अपने घरों से निकलकर मंदिर ओर शिवालय में पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर धर्म लाभ उठाया। मंदिर में पहुंचे शिव भक्तों ने बताया कि यह सावन का पहला सोमवार है और श्रावण के प्रत्येक सोमवार और शिवरात्रि के दिन मंदिर में भारी भीड़ रहती है।

श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को जलाभिषेक और पंचामृत से स्नान कराया। भोले बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके अलावा कई जगहों पर रूद्राभिषेक भी किया गया। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर, हरिद्वार, अयोध्या सहित अन्य शहरों ने भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

इस बार खास है सावन
इस बार सावन माह की शुरुआत और समापन दोनों ही सोमवार के दिन होंगे, ऐसा दुर्लभ योग 72 वर्ष पहले 27 जुलाई 1953 को बना था। साथ ही इस बार सावन में 6 शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस साल श्रावण मास में शुक्रादित्‍य योगए बुधादित्‍य योग, नवपंचम योग और गजकेसरी योग बनने वाले हैं। इनके अलावा कुबेर योग और शश योग का भी निर्माण होगा। सावन के पहले दिन ही सोमवार और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, इस योग में सावन का शुभारंभ होना बेहद शुभ माना जा रहा है।

advertisement at ghamasaana