मेरठ। जिले के शातिर अपराधी दूसरे राज्यों में जाकर भी चोरी लूट सहित अन्य वरदातें कर रहे हैं। ये अपराधी वहां घटना को अंजाम देने के बाद जिले में आ जाते हैं और आसानी से छुप जाते हैं। ऐसे ही कुछ शातिर लुटेरों को ढूंढने के लिए कर्नाटक की पुलिस मेरठ में कई इलाकों में भटकती रही, मगर वे हाथ नहीं आए।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी लुटेरों के गिरोह की तलाश में कर्नाटक पुलिस ने लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर आरोपियों के घरों में दबिश दी, हालांकि टीम को कोई भी लुटेरा नहीं मिल पाया। इसके चलते कर्नाटक पुलिस ने फिलहाल यहां डेरा डाल दिया है।
कर्नाटक के कोटे थाने में तैनात कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व व्यापारी कुशन लाल निवासी कोटे के साथ इस गिरोह ने 12 लाख रुपये की लूट की थी। इसके अलावा अन्य वारदात भी इन्होंने की हैं।
पता चला है कि गिरोह के सदस्य यहां लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र सहित अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं। यह गिरोह वहां लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कुछ दिन पूर्व कोटा थाना पुलिस ने एक सदस्य को गिरफ्तार किया था।