खालिस्तानी संगठन SFJ की धमकी- 15 अगस्‍त को नही फहराने देंगे झंडा, दिल्‍ली जाम करने की तैयारी

1 0

नई दिल्ली । खालिस्तानी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस ने एक बार फिर धमकी देना शुरू कर दिया है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी संगठन 15 अगस्‍त को दिल्‍ली में अराजकता फैलाने की साजिश रच रहा है. स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर संगठन ने पहले ही धमकी दे दी है कि वह 15 अगस्‍त के जश्‍न में खलल डालेगा. संगठन का कहना है कि 15 अगस्‍त को वह लाल किले पर झंडा फहराने नहीं देंगे.

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि खलिस्‍तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने एक बार फिर केंद्र सरकार को धमकी दे दी है. संगठन की ओर से कहा गया है कि वह इस साल लाल किले पर होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को नहीं होने देंगे. उन्‍होंने एक बार फिर ट्रैक्‍टर से दिल्‍ली को जाम करने की धमकी दी है.

खालिस्तानी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस की ओर से लाल किले पर तिरंगा नहीं फहराने की धमकी देते हुए कहा गया है कि वह दिल्‍ली को इस तरह से ट्रैक्‍टरों से जाम कर देंगे कि कोई भी लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकेगा.

advertisement at ghamasaana