पहलवानों के पक्ष में आए खाप चौधरी, बोले-पहलवानों की लड़ाई अब हम लड़ेंगे, कुरुक्षेत्र में बड़ा फैसला

big decision in Kurukshetra
0 0

मुज़फ्फरनगर। सोरम की सर्व खाप सर्व समाज पंचायत में ऐलान किया गया कि खाप चौधरियों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। पहलवानों को इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। सोरम में आए विभिन्न राज्यों के खाप प्रतिनिधियों ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है और कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में सुनाया जाएगा ।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अगर आरोपियों के समर्थन में कोई रैली निकाली जाएगी तो पहलवानों के समर्थन में ट्रैक्टर तैयार हैं। संत महात्मा भी हमारे साथ हैं। देशभर में पहलवानों के लिए पंचायत होगी। सरकार ने पहले लोगों को धर्म के आधार पर बांटा और अब जातियों के आधार पर बांटने का काम कर रही है। गुर्जर और ठाकुर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है। दोनों समाज के लोग एकता का परिचय दें। योद्धा की कोई बिरादरी नहीं होती।

राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। हम लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे भी। पहलवानों की लड़ाई लड़ी जाएगी और सर्व समाज लड़ेगा। संत महात्मा हमारे साथ हैं। अगर आरोपियों के पक्ष में यात्रा निकलेगी तो हमारी भी यात्रा निकलेगी। ट्रैक्टर तैयार हैं। पहलवानों के लिए देशभर में जाकर बैठ कर की जाएगी। सरकार ने सहारनपुर में गुर्जर और ठाकुर समाज को लड़ाने की चाल चली है। दोनों समाज के लोग एक हो जाएं। सरकार की चाल को समझें। योद्धा किसी बिरादरी के नहीं होते। योद्धा सर्व समाज के होते हैं

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि समाधान तक संघर्ष किया जाएगा। बिरादरी को शादी विवाह तक सीमित रखें, समाज के लिए संघर्ष करें। बैंसला खाप के प्रतिनिधि के तौर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरी तरह पहलवानों के साथ है।

advertisement at ghamasaana