हत्याकांड के खुलासे से संतुष्ट नहीं खोखो खिलाड़ी के परिजन, सीबीआई जांच की मांग

1 0

बिजनौर। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने खोखो की नेशनल खिलाड़ी के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अकेला नशेड़ी युवक खिलाड़ी बिटिया की हत्या नहीं कर सकता। जांच होगी तो और भी नाम सामने आएंगे। उन्होंने एफआईआर में देरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। वहीं, चंद्रशेखर के सामने मृतका की बहन ने भी सीबीआई जांच की मांग उठाई।

बृहस्पतिवार को बिटिया की आरिष्टी में चंद्रशेखर बिटिया के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजनों ने बिटिया के जीते हुए मेडल और फोटो दिखाए। उन्होंने बंद कमरे में परिजनों से वार्ता की। उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश में रोज बहन, बेटियों से दुष्कर्म और हत्या की घटना हो रही हैं। सुबह ही नोएडा में एक बच्ची के अपहरण का पता चला है। जिस प्रदेश में बहन बेटी सुरक्षित नहीं उसे उत्तम प्रदेश कैसे कह सकते हैं।

कहा कि राष्ट्रीय खिलाड़ी को एक अकेला नशेड़ी व्यक्ति काबू में नहीं कर सकता है। उन्होंने ऑडियो सुनी है, बिटिया किसे अंकल बोल रही थी, पुलिस यह नहीं बता पाई। जबकि मुजरिम उसकी उम्र का है। पुलिस भी अभी 40 प्रतिशत ही जांच पूरी होने की बात कह रही है। जब पुलिस बटन ढूंढ सकती है तो मोबाइल क्यों नहीं। जब तक मोबाइल नहीं मिलता उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं।

कहा कि पुलिस की जांच कोर्ट में साबित होगी। पुलिस ने अपना बुनियादी काम किया है। हाथरस में भी पुलिस ने दुष्कर्म न होने की बात कही थी लेकिन सीबीआई जांच में दुष्कर्म सामने आया। कहा कि हाथरस केस में फास्ट ट्रैक में एक साल की सुनवाई के बाद भी फैैसला नहीं सुनाया गया है। कुलदीप सैंगर के मामले में क्या हुआ सबने देखा। बिटिया से दुष्कर्म की आशंका जताते हुए रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। जब एफआईआर दर्ज होने में ही छह घंटे लग सकते हैं तो सब कुछ हो सकता है। बिटिया की मौत से परिवार टूट गया है। अगर परिवार आंदोलन के लिए निकलता तो पुलिस कुछ कर देती।

यूपी में सरकारी तंत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। जिस बिटिया के मेडल जीतने की उम्मीद थी उसके साथ ऐसा हुआ और मुख्यमंत्री को सुध नहीं आई। कहा कि उनकी टीम परिवार के साथ कोर्ट में केस लड़ेगी। इस दौरान आसपा जिलाध्यक्ष नरेश फौजी, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, रालोद जिलाध्यक्ष अली अदनान, कांग्रेस नेता मीनू गोयल, सपा नेता शमशाद अंसारी, डॉ. रमेश तोमर, प्रभा चौधरी, मुनीष त्यागी आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने ठीक किया, लेकिन हम संतुष्ट नहीं
पीड़िता की बहन ने चंद्रशेखर के सामने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने अपने हिसाब से ठीक किया है, लेकिन कहीं न कहीं कोई कमी हो सकती है। जो हत्यारोपी पकड़ा है, वह हो सकता है, पर उसकी बहन की हत्या करना अकेले का काम नहीं। मेरी सीबीआई जांच की मांग है।

advertisement at ghamasaana